ASANSOLASANSOL-BURNPURLatestNewsPoliticsWest Bengal

भाजपा सत्ता में आई तो खींच लेंगे मेयर का चमड़ा : सौमित्र

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता गिरफ्तार https://bengalmirrorthinkpositive.com/2020/09/भाजयुमो-प्रदेश-अध्यक्ष-स/

आसनसोल में नेताओं के साथ सांसद सौमित्र खां

बंगाल मिरर, बीजू मंडल, आसनसोल : भाजपा सांसद सह युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खां आसनसोल में पुलिस आयुक्त कार्यालय के घेराव में शामिल हुए। उन्होंने फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो आसनसोल के मेयर का चमड़ा खींच लेगी। गौरतलब है कि नगर निगम का फर्जी फोटो वायरल करने के आरोप भाजपा प्रदेश सचिव बप्पा चटर्जी को शुक्रवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया था आ वहीं इसके पहले पुलिस के खिलाफ विवादित बयान देने के कारण भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू बनर्जी के विरुद्ध जमुरिया एवं दक्षिण थाना में मामला दर्ज हो चुका है

चमड़ा मेरा एक ही है, भाजपा नेता तय कर ले कौन खीचेगा : जितेन्द्र तिवारी

भाजपा सांसद सह युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खां के जवाब में आसनसोल के मेयर सह तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कभी दिलीप घोष मेरा चमड़ा खींचते हैं, कभी यह खींच रहे हैं, कभी कोई और खींचता है। मेरा चमड़ा तो एक ही है तो पहले भाजपा नेता तय कर ले कर मेरा चमड़ा खींचेगा कौन? नहीं तो वह आपस में लड़ बैठेंगे। रही बात भाजपा के सत्ता में आने की तो इसके लिए हम लोग इंतजार कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम का फर्जी तस्वीर वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी । इसे लेकर निगम ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। इसमें जो भी दोषी है पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी। अब वह कौन है क्या है ?इससे मुझे कोई मतलब नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *