तेल के टैंकर में गांजा की तस्करी
अंतर राज्य गिरोह के तस्करों को उत्तर थाना पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने जब्त किया 58 किलो गांजा
बंगाल मिरर, एस सिंह (क्राइम रिपोर्टर ), आसनसोल: आसनसोल तेल के टैंकर में छुपा कर ले जाया जा रहा गाँजा को आसनसोल नार्थ थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए नशा के सौदागरों को गारुई के राष्ट्रीय हाइवे 2 पर बीती रात गुप्त सुचना के आधार पर टैंकर को जब्त किया एवंग टैंकर के टैंक में छुपा कर रखा गया 58 किलो गाँजा जब्त किया। यह टैंकर भागलपुर के के बाँका से चलकर कोल्कता के खिदिरपुर डॉक इलाका में जाना था। जहाँ इनका आका छुपा हुआ था जहाँ इस गाँजा के बड़ी खेप की डिलीवरी होनी थी ।
पुलिस ने बाँका निवासी अरुण नारायण देव, छोटू प्रसाद चौहान, जौनपुर निवासी अरबिंद यादव एवं कोलकाता खिदिरपुर निवासी समीर हुसैन एवंग मुहम्मद नावेद खान को गिरफ्तार कर उनकी पेशी मंगलवार को आसनसोल के तृत्य अतिरिक्त ज़िला जज की अदालत में की। जहाँ आरोपित समीर हुसैन एवं अरबिंद यादव को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया । जबकि बाकि तिन आरोपितों को आसनसोल जेल भेजा गया।
इस मामले में आसनसोल नार्थ थाना प्रभारी शान्तनु अधिकारी एवंग कन्यापुर फाड़ी प्रभारी करतार सिंह सक्रिय रहे एवं मुखबिरों का जाल बिछाकर पुलिस इन नशा के सैदगारों तक पहुँची ।
इसके पहले आसनसोल नार्थ थाना पुलिस ने जुबली मोड़ में एक ट्रक में छिपा कर रखा गया 50 किलो गाँजा जब्त किया था। तथा जामुड़िया के कुआँ मोर इलाका में भी पुलिस ने भारी मात्रा में गाँजा जब्त कर नशा खोरों के अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश किया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आसनसोल शिल्पांचल नशा का हब बनता जा रहा है एवंग राष्ट्रीय उच्च पथ में ट्रक एवं टैंकर के सहारे आसनसोल से लेकर कोलकाता तक नेपाल एवं इम्फाल से गाँजा ला कर आसनसोल के रेड लाइट एरिया एवंग कोलियरी इलाका में आपूर्ति करते है।