जिला कोर्ट के न्यायधीशों ने कराया गरीबों को भोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल ः रेलवे सुरक्षा बल(RPF) और बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा 13 नंबर मोड़ पर गरीबों के लिए निःशुल्क भोजन की सेवा वर्षों से चल रही है। आसनसोल जिला कोर्ट के न्यायधीशों ने भी वहां सेवा दी। बुधवार की दोपहर को यहां न्यायधीशों की ओर से गरीबों के भोजन की व्यवस्था की गयी थी। यहां करीब 200 गरीबों को भोजन कराया गया।
इस दौरान आसनसोल जिला सेशन जज कौशिक चक्रवर्ती, सीजेएम संदीप चक्रवर्ती, आरजेएम सौरव राय, एडीजे प्रांतिक बोस मौजूद थे। वह आयोजन में आऱपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी डीके पांडेय, आरके सिंह, समिति के पवन गुटगुटिया, सज्जन जालुका, प्रकाश अग्रवाल, नितेश जालुका आदि की सक्रिय भूमिका रही। गौरतलब है कि बाबा बासुकीनाथ द्वारा प्रत्येक दिन 13 नंबर मोड़ पर आरपीएफ के साथ मिलकर गरीबों को निःशुल्क भोजन कराया जाता है। कोरोना संकट के दौरान भी यह सेवा जारी है।