ASANSOLASANSOL-BURNPURDURGAPURRANIGANJ-JAMURIA

फेसबुक पर कहीं आपका फेक अकाउंट तो नहीं

एफबी पर सुकेश कुमार जैन आईपीएस के नाम से बनाया फेक प्रोफाइल

सीपी का फर्जी अकाउंट
उपर वाली प्रोफाइल असली है, नीचे मास्क वाली फोटो की प्रोफाइल नकली है।

बंगाल मिरर, आसनसोल : फेसबुकपर कहीं आपका फेक अकाउंट तो नहीं है। एक बार आप इसे जांच लें। क्सायोंकि इबर अपराधियों ने  आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन का ही फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना लिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस इसे बनाने वाले की तलाश कर रही है। पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने कहा कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर उनका आधिकारिक अकाउंट हैं। लेकिन उनके नाम के साथ आइपीएस लिखा हुआ अकाउंट फर्जी है। जिसकी तस्वीर में उन्होंने पीले रंग का मास्क पहन रखा है। यह अकाउंट किसी अराजक तत्व ने बनाया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

साइबर अपराधी फर्जी फेसबुक अकाउंट से आपके दोस्तों या करीबियों को मैसेज भेजकर रूपये मांग सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न तरह की ठगी के मामले भी सामने आये हैं। आसनसोल में भी फेसबुक पर कई लोगों को लिखते देखा गया है कि उनकी आईडी को हैक कर फर्जी अकाउंट बना दिया गया है। इसलिए फेसबुक का उपयोग सावघानी के साथ करें। फेसबुक पर चेक भी कर लें कि कहीं आपके नाम की और आईडी तो नहीं बनी हुयी है। अगर एेसा पाया जाता है तो इसकी रिपोर्ट फेसबुक को करने के साथ साइबर थाना में भी सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *