फोन पर हुई दोस्ती तलाश में पहुंची आसनसोल
नीलांजना की तलाश में भटक रही बांकुड़ा की सुप्रिया
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के रेलवे स्टेशन के बाहर लोगों से पूछती और अपनी जिगरी दोस्त की खोज खबर लेती सुप्रिया को देख और उससे मिलने की बेचैनी को देख भले ही लोग उसे पागल समझे । पर इस पागल पंती के पीछे की जो कहानी है उस कहानी को जान आप भी हैरान और परेशान हो जाएंगे, जी हां लड़कों की तरह दिखने वाली उनके तरह भेष भूषा में रहने वाली इस युवती का नाम है सुप्रिया बैनर्जी।
-सुप्रिया बैनर्जी बांकुड़ा जिले के छातना की रहने वाली है सुप्रिया को कुछ वर्ष पहले ही फ़ोन पर बर्दवान के काटवा की रहने वाली किसी नीलांजना दास से दोस्ती हो गई। इन दोनों की दोस्ती फोन पर कुछ इस कदर आगे बढ़ी के दोनों एक दूसरे से बेइन्तिहां प्यार भी करने लगी। हालांकि इन दोनों ने एक दूसरे को कभी नही देखा । फोन के जरिए ये दोनों एक दूसरे के संपर्क में हैं । फोन के जरिए ही ये दोनों एक दूसरे से अपनी दिल की हर बातें करती हैं। एक दूसरे के सुख दुख के हिंस्सा भी बनती हैं ।एक दूसरे पर बिना कभी मिले जान भी छिड़कती हैं।
नीलांजना की खराब आंखों को ठीक करने के लिए दान देना चाहती हैं सुप्रिया
यही कारण है के जब सुप्रिया को मालूम चला के उसकी जान से भी प्यारी दोस्त नीलांजना की एक आंख में समस्या है और वो उस आंख से सही तरीके से देख नही सकती तो सुप्रिया बिना किसी की परवाह किए बिना किसी की फिक्र किए अपना घर छोड़ अपनी दोस्त को अपनी आंखें दान करने निकल पड़ी है और राह चलते लोगों को अपनी दोस्त का फोटो दिखाकर उसके पास काटवा पहुंचाने की गुहार लगाती दिखाई दे रही है । पर अपने-अपने जिंदगी में मग्न लोगों के पास इतना समय कहाँ के सुप्रिया की आवाज उनके कानों तक पहुंच सके या फिर कोई उनकी मदद कर सके।
150 रुपए खत्म होने के बाद भी अपनी प्यारी दोस्त को ढूंढने की आस नहीं टूटी
सुप्रिया की अगर माने तो वो घर से 500 रुपए लेकर अपनी दोस्त के पास जाने के लिए निकली थी उन पैसों में से करीब 150 रुपए खर्च हो चुके हैं अब मात्र 350 रुपए ही बचे हैं पैसे खत्म होने से पहले उसको अपने दोस्त तक पहुंचना है। अगर पैसे खत्म हो गए तो वो कभी भी अपने दोस्त तक नही पहुंच पाएगी और ना ही वो उसकी कोई मदद ही कर पाएगी।
हालांकि कुछ लोगों ने उसे आसनसोल के साउथ थाने का पता बता दिया और ये कहा कि उसको थाने से मदद मिल सकती है वो थाने से संपर्क करे लोगों के कहने पर सुप्रिया साउथ थाना पहुंच अपनी दोस्त से मिलाने की गुहार थाने के अधिकारियों से लगा रही है।