आसनसोल (ASANSOL) के व्यवसायी का फर्जी अकाउंट बना मांगे रुपये
बंगाल मिरर, आसनसोल : बंगाल मिरर (BENGAL MIRROR) ने सबसे पहले शिल्पांचलवासियों को आगाह किया था कि आप अपना फेसबुक अकाउंट देख लें कहीं फर्जी अकाउंट तो नहीं चल रहा है। इस आशंका के 24 घंटे के अंदर ही आसनसोल (ASANSOL) के व्यवासायी(BUSINESSMAN) का फर्जी (FAKE) अकाउंट बना कर रुपये मांगने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि कुछ साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया पर पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की फर्जी आइडी बना रखी है। जिसके बाद पुलिस सक्रियता से इसकी छानबीन में जुटी है।
अशोक अग्रवाल का फर्जी अकाउंट, मांगे 15 हजार रुपये
आसनसोल से कपड़ा व्यापारी अशोक अग्रवाल( ASHOK AGARWAL) का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उनके करीबी को मैसेज भेजकर 15 हजार रुपये मांगे गये। साइबर अपराधी ने अशोक अग्रवाल के एक करीबी को मैसेंजर पर मैसेज भेजकर 15 हजार रुपये मांगे। उसने यह रुपये फोन पे के माध्यम से देने के लिए कहा। उसे संदेह हुआ तो उसने इसे कॉल लगाया। तो उसने कॉल नहीं उठाया। जिसके बाद उसने इसकी जांच की। तब असलियत उजागर हुयी। जिसके बाद अशोक अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक आईडी से पोस्ट कर लोगों को आगाह किया कि उनका फर्जी अकाउंट बनाया गया है। इसलिए उनसे जुड़े लोग फर्जी आईडी से संपर्क न करें।
https://www.facebook.com/BANGALMIRROR LIKe our FACEBOOK PAGE
https://chat.whatsapp.com/DBT1sDG1G03Hj3UUbXaZIi Join our whatsapp group