PMO से KULTI की रूपा को मिली प्रशंसा
बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी ः कुल्टी (KULTI) की रूपा त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI) की दो पेंटिंग बनाकर तथा उनके उपलब्धियों को आधार बनाकर एक कविता लिखकर प्रधानमंत्री को भेजी थी। जिसके लिए पीएमओ(PMO) ने उनकी प्रशंसा की है। रूपा त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने नमो उदय शीर्षक से पीएम के लिए कविता लिखी है। जिसमें उन्होंने पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी के कार्यों का उल्लेख है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम की दो पेंटिंग बनाकर भेजी थी। जो प्रदर्शनी में भी लगायी गई थी। देशभर से सात लोगों की पेंटिंग चयनित हुई थी। जिसमें उनकी पेंटिंग भी शामिल थी। जिसके बाद पीएमओ के निदेशक चंद्रेश सोना की ओर से उन्हें पत्र भेजा गया।
आसनसोल मर्चेंट चैंबर आफ कामर्स इंडस्ट्रीज के महावीर शर्मा ने कहा कि यह शिल्पांचल के लिए गर्व की बात है। उल्लेखनीय है कि रुपा त्रिवेदी के पिता सदाशिव त्रिवेदी प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य हैं।