बेटे के अन्नप्राशन पर गरीबों में बांटी खुशियां


बंगाल मिरर, ओमी, पांडवेश्वर—: बैद्यनाथपुर ग्राम पंचायत के तहत रहने वाला समाजीक कार्यकर्ता सुभाष घोरांई ने अपने बेटे के अन्न प्रसन्न में अपने रिशतेदारों और सगे संबधियों को खिलाने के वजाय 400 गरीब जरूरत मंद, तथा पिछडे लोगों के बच्चों को भोजन पेकेट वितरण किया ,यह शुभ कार्य बैद्यनाथपुर ग्राम पंचायत की मुखिया जोबा साहा के हांथों यह शुभ कार्य का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर सुभाष घोरांई ने कहा अपने बेटे के अन्न प्रसन्न में ऐसे गरीब और जरूरत मंदों को भोजन कराने से मेरे बेटे को ऐसे लोगों आ आशिर्वाद मिलेगा, अपनों को तो सभी भोजन कराता है लेकिन कोरोना जैसी महामारी में कितने जरूरत मंद और गरीब भूखे रहे होगें इसका अंदाजा लगाना भी कठीन है इस लिए मैं सोंचा की मेरे बेटे के अन्न प्रसन्न में सगे संबंधियों को भोजन कराने के वजाय जरूरतमंद और गथीबों क कयों ने भोजन कराया जाय और इस फैसले को सभी ने अच्छा कदम बताया इस लिए मैं बेटे के अन्न प्रसन्न में गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराया, सुभाष घोरांई के इस कदम का स्थानीय लोगों ने खुब सराहा
