ASANSOL रेलपार में दिनदहाड़े व्यवसायी पर भुजाली से हमला
बंगाल मिरर, रेलपार ः ASANSOL रेलपार में दिनदहाड़े व्यवसायी पर भुजाली से हमला किया गया। मंगलवार को आसनसोल (ASANSOL) उत्तर थानान्तर्गत रेलपार के मंगल पांडे सेतु(धादका पुल) के निकट निजी कोयला कंपनी अधिकारी एवं व्यापारी बीर बहादुर सिंह पर दिनदहाड़े भुजाली से हमला कर दिया। जानलेवा हमले में वह बुरी तरह से जख्मी हो गये। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।




हमलावर कौन था इसकी पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गये हैं। गौरतलब है कि बीर बहादुर सिंह एम्टा कोल कंपनी में अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने काफी लोगों को कंपनी में काम भी लगवाया था। बीते नगरनिगम चुनाव में वह वार्ड संख्या 30 से चुनाव भी लड़े थे। उनपर हमला किस उद्देश्य से किया गया। इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन दिनदहाड़े व्यस्त इलाके में इस घटना से लोगों में दहशत के साथ आक्रोश भी है।
