ASANSOLBihar-Up-JharkhandGeneral

BIHAR से चोरी जब्त ASANSOL में

धेमोमेन मोड़ से चोरी के स्कॉर्पियो समेत दो गिरफ्तार

logo ADPC
logo ADPC

बंगाल मिरर, एस सिंह( क्राइम रिपोर्टर ), आसनसोल:आसनसोल अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान धेमोमैन मोड़ के समीप बक्सर बिहार निवासी अजित कुमार एवंग जामताड़ा निवासी सुशिल सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 बिहार नंबर की चोरी की स्कार्पियो जब्त की जबकि आसनसोल रेलपार निवासी आसिफ फरार होने में सफल रहा ।

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मंगलवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेस कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया आरोपितों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया की यह गाड़ी चोरी की है एवंग इसे सासाराम बिहार से लाकर आसनसोल में आसिफ की मदद से बिक्री करनी थी इसके पहले भी वो लोग बिहार एवंग झारखण्ड से कई वाहन लाकर शिल्पांचल में बिक्री कर चुके है। शिल्पांचल से कई वाहन चोरी करके बिहार एवंग झारखण्ड में बिक्री कर चुके हैं पुलिस को अब आसिफ की तलाश है । जिसकी गिरफ़्तारी के बाद आसनसोल में कई वाहन चोरी की घटनाओं से पर्दा उठ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *