DELHI, MUMBAI, CHENNAI, BIHAR, UP जानेवालों के लिए खुशखबरी
Eastern Railway ने 13 जोड़ी और ट्रेनों के परिचालन शुरू करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा
बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : INDIAN RAILWAY NEWS बंगाल से दिल्ली, अमृतसर, चेन्नई, मुम्बई, बिहार, यूपी, उत्तर-पूर्व तथा दक्षिण भारत (DELHI, MUMBAI, CHENNAI, BIHAR, UP) जानेवालों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
पूर्व रेलवे ने 13 जोड़ी और ट्रेनों के परिचालन शुरू करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही अक्टूबर में ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा।
पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सौमित्र मजूमदार द्वारा भेजे गये प्रस्ताव के अनुसार इन ट्रेनों के परिचालन से रेलवे को प्रतिमाह 23 करोड़ रुपये की आय भी होगी।
किस-किस रूट पर कौन सी ट्रेनों का है प्रस्ताव
उत्तर बंगाल (NORTH BENGAL) एवं आसाम (ASSAM) जाने के लिए हावड़ा -गुवाहाटी सरायघाट एक्सप्रेस, सियालदह- न्यू जलपाईगुड़ी दार्जिलिंग मेल को चलाने का प्रस्ताव है।
इन ट्रेनों के परिचालन से रेलवे को क्रमश: 9.75 लाख और 8.87 लाख की आय प्रति ट्रिप में होती है।
उत्तर भारत (NORTH INDIA) एवं दिल्ली(DELHI) जाने के लिए हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस, सियालदह-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, मालदा टाउन-दिल्ली त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
उत्तर बिहार(NORTH BIHAR) एवं उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH)जाने के लिए सियालदह जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस, कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस, हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस, कोलकाता-जोगबनी त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस को चलाने का प्रस्ताव है।
मुंबई( MUMBAI) और चेन्नई (CHENNAI) जाने के लिए जसीडीह-ताम्बरम साप्ताहिक एक्सप्रेस, आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव है।
इन प्रस्ताव में प्रत्येक ट्रेन से होनेवाली आय का ब्यौरा भी अलग-अलग दिया गया है।
इन ट्रेनों के परिचालन से 23 करोड़ की आय होने की संभावना जतायी गयी है।
आसनसोलवासियों को मिलेंगी अधिक ट्रेनें
जिन 13 ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव दिया गया है। इसमें से अधिकांश आसनसोल स्टेशन होकर चलेंगी। जिससे इस अंचल के लोगों को काफी सुविधा होगी। पूर्वोत्तर तथा मालदा के ट्रेनों को छोड़ दिया जाये। तो सभी ट्रेनें आसनसोल होकर ही चलेंगी।