ASANSOL में बही उल्टी गंगा
कांग्रेसियों ने सब्जी फेंककर जताया विरोध
बंगाल मिरर, आसनसोल : विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में टीएमसी और भाजपा में शामिल होनेवालों की होड़ मची है। लेकिन आसनसोल ASANSOL शहर में उल्टी गंगा बही। रेलपार के अंचल करीब 40 युवा कांग्रेस में शामिल हुए। मो. वकील के नेतृत्व में 40 युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा। उन्हें कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुइतंडी और शाहिद परवेज ने झंडा थमाकर कांग्रेस में शामिल किया।
इस दौरान जीतू सिंह, फिरोज खान, सौभिक मुखर्जी, मो. शाकिर, पंकज, राजू दत्ता आदि मौजूद थे। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर सब्जी फेंककर तथा पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर केन्द्र सरकार और कृषि बिल का विरोध किया ।
कांग्रेस नेता जीतू सिंह, प्रसेनजीत पुइतंडी एवं शाहिद परवेज ने कहा कि केंद्र का मोदी सरकार तीन बिल पास राज्यसभा मैं विरोधियों का मत नहीं लेकर पास किया है इसमें देश के बड़े बड़े पूंजीपतियों एवं कॉर्पोरेट हाउस को फायदा मिलेगा जिसमें किसान बंधुओं एवं कृषि से जुड़े किसानों को गुलाम बनना पड़ेगा यह तो वही बात हुई कि देश स्वाधीन के पहले अंग्रेजों का गुलाम था फिर यह मोदी सरकार देश को गुलामी के मुहाने बिल पास कर करने जा रही है जिसका हम लोग घोर विरोधी ता करते हैं हम अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे