हथियारों के जखीरे समेत पांच बांग्लादेशी दबोचे गए
पुलिस ने कुल 6 लोगों को किया गिरफ्तार
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: पश्चिम बंगाल बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन इलाके में हथियारों के जखीरे के साथ 5 बांग्लादेशीयों के साथ एक अन्य गिरफ्तार।
पश्चिम बंगाल बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन इलाके में बीरभूम पुलिस ने अपराधियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है उनके मनसूबों को पूरा होने से पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बीरभूम शांतिनिकेतन के सालतोड़ इलाके में ताबडतोड़ छापेमारी करते हुवे भारी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद करते हुवे 5 बांग्लादेशियों सहित एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहमी से पूछताछ कर रही है और ये पता लगाने का प्रयास कर रही है के ये आरोपी आखिर किस मकसद से इलाके में अपना डेरा जमाए हुवे थे साथ ही इनके नेटवर्क का भी पता लगाने में पुलिस की टीम लगी हुई है।