जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
बंगाल मिरर, कुल्टी: सीतारामपुर हटिया के नज़्दिक नामोपाड़ा के जंगल में शुक्रवार सुबह राजाराम बोरी नामक युवक की पेड़ में लटकी लाश मिली
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।




मौके पर कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी कि पुलिस पहुंचकर मामले की जांच किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया मृतक राजाराम बावरी के परिवार वालों का शक है, कि राजाराम बावरी का हत्या कजवा नामक युवक ने किया है।
मृतक की बहन ने कहा कि कुछ दिन से वह दोनों में आपसी विवाद चल रहा था, जिस पर कजवा नामक युवक ने राजाराम बावरी को जान से मारने की धमकी भी दी थी
और शुक्रवार सुबह उन्हें मार कर पेड़ से लटका दिया गया
पुलिस इस मामले पर अभी चुपी साधी है, पुलिस ने कहा जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आती अभी कुछ भी कहना मुश्किल है