धेमोमेन में जैक की सभा
बंगाल मिरर, कुल्टी- कोयला उद्योग के निजीकरण के खिलाफ तथा कोयला कर्मियों को शीघ्र बोनस भुगतान की मांग समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर गुरुवार को सोदपुर एरिया के धमोमेन कोलियरी कार्यालय के नजदीक कोल मजदूरों की सभा का आयोजन सभी ट्रेड यूनियनों की ओर से किया गया ।
सभा में एचएमएस नेता शिवकांत पांडे ने जोर देते हुए कहा कि केंद्र सरकार से कोल निजीकरण को रोकने के लिए और साथ ही बोनस को लेकर भी सभा में मांग उठाई गई है
सभा में मुख्य रूप से एच.एम.एस. के नेता शिवकांत पांडे के अलावा ए.आई.टी.यू.सी. नेता आर.सी सिंह, आई.एन.टी.यू.सी. नेता पजय मसीह, बी. एम. एस. नेता धनंजय पांडे, सी.आई.टी.यू. नेता सुजीत भट्टयचार्जी, एच.एम.एस. सोदपुर ऐरिया नेता जयंता मित्रा उपस्थित थे।