ASANSOL

AROGYA अभियान की शुरुआत

बंगाल मिरर, आसनसोल : रविवार को आसनसोल स्टेशन रोड 13 नंबर मोड़ के पास गरीबों को निशुल्क चिकित्सा सेवा देने के लिए ऑल इंडिया हुमन राइट्स काउंसिल की ओर से
AROGYA अभियान की शुरुआत की गई ।

संस्था के चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी ने कहा कि
AROGYA का उद्देश्य गरीब, असहाय, लोगों के चिकित्सा परिसेवा उपलब्ध कराना है। अल इण्डिया हिऊमैन राईट्स काउंसिल आज लगातार दो साल से बेघर मनुष्यो के एक वक्त के भोजन का दायित्व पालन करते आ रही हैं। इसी तरह उन लोगों के लिए चिकित्सा परिसेवा लेकर एक छोटा सा प्रयास शुरू किया है । उन्हें आशा है कि एक दिन बड़ा आकार धारण करेगी इस दौरान डॉ एनसी मुखर्जी और डॉक्टर महादेव माजी के नेतृत्व में लोगों की जांच की गयी। दोनों चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान संस्था की ओर से सुप्रदीप मुखर्जी, मिठू मुखर्जी, सम्राट सिन्हा, रजत प्रसाद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *