ASANSOL

भाजपा को झटका दिया मंत्री ने

बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस के जिला चेयरमैन सह राज्य के श्रम कानून मंत्री मलय घटक ने भाजपा को झटका दिया है। भाजपा इंटेलेक्चुअल सेल के राजा मुखर्जी एवं बापी देबनाथ समर्थकों सहित तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए । रविवार को मंत्री ने अपने आवास के कार्यालय में उन्हें झंडा थमाकर तृणमूल में शामिल किया। मंत्री मलय घटक ने कहा कि राजा मुखर्जी भाजपा इंटेलेक्चुअल सेल के आसनसोल दक्षिण उत्तर विधानसभा के दायित्व में थे। भाजपा का असली चेहरा सामने आने के बाद उनका मोहभंग हो गया और वह मां माटी मानुष के लिए काम करने के लिए टीएमसी में शामिल हूए।

photo ujjal dasgupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *