अश्रुपूरित आंखों से नवीन को दी श्रद्धांजलि
बंगाल मिरर, आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा और पश्चमबंग प्रादेशिक मारवाड़ी सममेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा की ओर से युवा व्यवसायी सह मायुमं के शाखा कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। श्री श्याम मंदिर राहालेन के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। यहां नम आंखों से मायुमं सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।




मायुमं शाखा अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल ने कहा कि नवीन के आकस्मिक निधन से हम सभी आहत है। हमलोगों ने कभी सोचा नहीं था, वह हमें इतनी जल्दी छोड़कर चला जाएंगे। वह काफी मिलनसार थे। विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका उनकी रहती थी। वह सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठनों से जुड़े थे। शोक सभा का संचालन आनंद पारीक ने किया। इस मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, पुनीत जालान, मोनिंदर कुंद्रा आदि मौजूद थे।