DURGAPURधर्म-अध्यात्म

रेलवे ने दुर्गापूजा का लाइटगेट रोका, आक्रोश

बंगाल मिरर,  दुर्गापुर : जिले का पानागढ़ इलाके में  रंडीहा मोड़ दुर्गापूजा कमेटी के आयोजक इस बार रेलवे की ओर से लाइट गेट लगाने के लिए रेलवे की आपत्ति से निराश है। वहीं रेलवे के निर्देश पर आरपीएफ ने निर्माणाधीन लाइट गेट खुलवा दिया।  सदस्यों ने आरोप लगाया है कि कमेटी की दुर्गापूजा के लिये 102 नंबर रेल गेट के समक्ष इस वर्ष लाइट गेट बनाने की अनुमति आरपीएफ की ओर से नहीं दी गयी है। अनुमति न मिलने से आयोजकों में रोष का माहौल देखा जा रहा है। पूजा कमेटी के सदस्य इसे लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे है।

लाइट गेट खोलते मजदूर

वर्ष से लग रहा था लाइट गेट, पहले बार रेलवे ने हटवाया ः धर्मेंन्द्र

 रंडीहा मोड़ दुर्गापूजा कमेटी के सचिव धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि पानागढ़ के 102 नंबर रेल गेट के समक्ष विगत 9 वर्षों से दुर्गापूजा कमेटी की ओर लाइट गेट बनाया जा रहा है। लाइट गेट में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाती है ताकि पूजा मंडप का दर्शन करने आये दर्शनार्थी रंग-बिरंगे विद्युत सज्जा का आनंद उठा सकें। इस वर्ष भी रेल गेट के समक्ष लाइट गेट बनाया जा रहा था। लेकिन पानागढ़ रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट की ओर से लाइट गेट का काम बंद करा दिया गया। वहीं लाइट गेट को खोल देना पड़ा।

रेलवे प्रशासन द्वारा उत्सव के आनंद में खलल डालने का प्रयास किया जा रहा है। पूजा कमेटी के सदस्य इसको लेकर पानागढ़ बाजार इंदिरा गांधी मोड़ के समक्ष  अनशन करने की तैयारी कर रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि लाइट गेट बनाने के लिये पूजा कमेटी की ओर से गुरुवार को पानागढ़ रेलवे स्टेशन के डिप्टी स्टेशन मैनेजर तथा आरपीएफ पोस्ट में आवेदन किया गया था, लेकिन लाइट गेट बनाने की अनुमति नहीं दी गयी।

सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया निर्णय ः पीआरओ

वहीं आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती का कहना है कि बर रेल गेट के समक्ष लाइट गेट बनाये जाने से ट्रैक अतिलंघन होने की आशंका थी। वहीं जो ढांचा बन रहा था, अगर वह पटरी की तरफ गिरता तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है। विगत वर्ष पंजाब में दशहरा के समय हादसा हुआ था। इस कारण सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है। ट्रैक अतिलंघन न हो, इसको ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया गया है। ढांचा गिरे तो कोई हादसा न घटे, इस कारण ट्रैक से दूरी बनाये रखने के लिये यह निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *