भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने संदीप
रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव उज्जवल मंडल राष्ट्रीय मंत्री
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: देश के शीर्ष एवं सबसे पुरानी राष्ट्रीय व्यापारिक एवं लघु उद्योग संस्था , भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है एवं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव उज्जवल मंडल को राष्ट्रीय मंत्री के रूप में मनोनीत किया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार जैन ने पत्राचार के माध्यम से बताया कि श्री संदीप भालोटीया एवं श्री उज्जवल मंडल जो कि एक लंबे समय से राज्य स्तर पर व्यापार एवं उद्योगों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं और उससे संबंधित मुद्दों को लगातार उठाते रहे हैं ।
पिछले दिनों इनकी कार्यप्रणाली से व्यापारियों एवं उद्योगों को बहुत लाभ मिला है इसीलिए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी मिश्रा ने अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर इन दोनों को मनोनीत करने का निश्चय किया । इसके साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है की इन दोनों के मनोनयन के पश्चात पश्चिम बंगाल में व्यापार एवं उद्योगों के विकास में और भी अधिक कार्य हो सकेगा एवं अंचल के व्यापारियों और उद्योगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा । इस खबर को सुनकर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों में एवं राज्य के व्यापारियों एवं उद्योगपतियों में एक बहुत खुशी का माहौल है और वह एक अच्छे वातावरण की उम्मीद कर रहे हैं ।