RANIGANJ-JAMURIA

CISF ने सियारसोल से जब्त किया कोयला

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया: सीआईएसएफ CISF कुनुस्तोडिया कैम्प प्रभारी दीपक बहमनी के नेतृत्व में अवैध कोयला चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए तपसी जंगल के पास नार्थ सियारसोल के पास छापामारी अभियान चला अवैध कोयला जब्त किया गया।छापामारी अभियान के दौरान ईसीएल कुनुस्तोडिया एरिया के सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

इस दौरान लगभग ढाई टन अवैध कोयला जब्त किया गया।वही जब्त अवैध कोयला को कागजी कार्रवाई के बाद ईसीएल के नार्थ सियारसोल ओसीपी कोयला डिपो में जमा करा दिया गया।इसी दौरान सीआईएसएफ के कुनुस्तोडिया कैम्प की टीम के एएसआई बी बासुमात्या के नेतृत्व में ईसीएल काजोडा एरिया के सुरक्षा विभाग की टीम के साथ संयुक्त छापामारी अभियान चला काजोडा साइडिंग से चोरी किया गया लगभग ढाई टन अवैध कोयला जब्त कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर नव काजोडा कोलियरी डिपो में जमा करा दिया गया।

सीआईएसएफ कुनुस्तोडिया कैम्प प्रभारी दीपक बहमनी ने बताया कि सीआईएसएफ के ईसीएल के समदेस्टा मिथिलेश कुमार के आदेश पर ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलते रहेगा।वहीं सीआईएसएफ के इस कार्यवाही से अवैध कोयला कारोबार संचालो में व्यापक हडकम्प मचा हुआ है।

Leave a Reply