ASANSOL

विनोद गुप्ता के बड़े भाई गोपाल गुप्ता का निधन

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ पदाधिकारी,क्रेडाई आसनसोल के सचिव तथा आसनसोल बाजार कमेटी के अध्यक्ष विनोद गुप्ता के बड़े भाई गोपाल गुप्ता का निधन दुर्गापुर के निजी अस्पताल में हो गया। वह बीते कई दिनों से बीमार थे उनका इलाज दुर्गापुर के अस्पताल में ही चल रहा था। उनके निधन से परिजनों तथा व्यापारियों में शोक का माहौल है ।

File photo

उनके निधन पर फास्बेक्की के महासचिव सुब्रत दत्ता, पीबीडीसीसीआई के महासचिव जगदीश बागड़ी, क्रेडाई के सुब्रत चटर्जी बुलू दा, सचिन राय, सोमनाथ बिस्वाल, बाजार कमेटी के पिंटू गुप्ता, अधिवक्ता प्रमोद सिंह, आसनसोल चैंबर के शंभूनाथ झा, ओम बगड़िया, महावीर स्थान के अरुण शर्मा आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है।

Leave a Reply