Durgapur एसडीओ, DMC सचिव कोरोना पॉजिटिव
बंगाल मिरर, दुर्गापुर ः Durgapur के दो अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। Durgapur SDO अनिर्बान कोले कोरोना के चपेट में आ गये। मंगलवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। उन्हें दुर्गापुर के सन्नाका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। इससे पहले, दुर्गापुर के एसडीओ कार्यालय के एक अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए थे। लेकिन उस समय एसडीओ की स्वाब रिपोर्ट नकारात्मक थी। लेकिन उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार और खांसी थी। उन्होंने फिर से टेस्ट किया। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। वहीं दुर्गापुर नगरनिगम DMC के सचिव भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।




बंगाल मिरर द्वारा शिल्पांचलवासियों से आग्रह किया जाता है कि आप सभी सावधान एवं सतर्क रहें। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और न ही इसकी कोई दवा मिली है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इसकी दवा की खोज में जुटे हैं। इसलिए जबतक इसका इलाज नहीं मिल जाता है, लापरवाही न बरतें। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धोते रहे और सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करे। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। इसके साथ ही सामाजिक दूरी बनाये रखें, उत्सव के आनंद में जान जोखिम में न डालें। इसमें आसनसोल में ही कई युवाओं की मौत हो चुकी है। इसलिए इस भ्रम में भी न रहें कि कोरोना किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।