चबका में यौनकर्मियों को दिये गये राशनकार्ड
बंगाल मिरर, सरफराज अंसारी, सीतारामपुर ः कुल्टी के लच्छीपुर रेडलाइट एरिया के चबका में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर यौनकर्मियों को राज्य सरकार की ओर से राशन कार्ड दिया गया। इसके साथ ही राशन भी प्रदान किया गया। बुधवार को चबका स्थित दुर्बार समिति के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 47 यौन कर्मियों के परिवार को राशनकार्ड तथा राशन सामग्री दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लीना लामा ने यौन कर्मियों को राशन कार्ड प्रदान किया। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के कारण इस अंचल के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। उनलोगों ने यहां जिला प्रशासन के साथ बातचीत कर यहां जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं था।
उनके लिए राशन कार्ड की व्यवस्था की। ताकि राज्य सरकार की ओर से इन्हें अनाज मिलता रहे। चबका में 47 परिवारों को राशनकार्ड दिया गया है। इसके बाद लच्छीपुर के दिशा में 97 परिवारों को शीघ्र ही राशनकार्ड दिया जाएगा।
कार्ड के साथ ही राशन भी इन्हें दिया गया। इस दौरान राज्य खाद्य व आपूर्ति विभाग के कंट्रोलर हबीबुल्ला लश्कर, इंस्पेक्टर सुब्रत, मेयर परिषद सदस्य मीर हासिम एवं दुर्बार समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।