Lions गरिमा द्वारा 150 महिलाओं को वस्त्र वितरण
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज:











रविवार को पंजाबी मोड़ गया पांडे कार्यालय मैं गरिमा नामक संस्था द्वारा 150 महिलाओं को मिठाई एवं वस्त्र वितरण किया गया । संस्था के अध्यक्ष स्नेहा साव ने कहा कि दुर्गा पूजा के मौके पर रानीगंज के विभिन्न इलाकों में संस्था परिसर की तरफ से वस्त्र वितरण किए जा रहे हैं ।आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी पर्व का आनंद उठा सके इसका हम लोग विशेष ध्यान रखे हुए हैं



इस मौके पर लायंस सदस्य गया प्रसाद पांडे ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में संस्था के सदस्य बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं । सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हम लोग निरंतर जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण कर रहे हैं इसके अलावा मास्क एवं सेनीटाइजर भी वितरण किए जा रहे हैं
इस मौके पर रानीगंज ब्लॉक टीएमसी के उपसभापति ज्योति सिंह ने कहा कि गरिमा संस्था की महिलाएं सामाजिक कार्यक्रमों में में अभूतपूर्व योगदान दे रही हैं । कोरोना के वैश्विक महामारी के इस दौरान जरूरतमंदों की मदद करने में लगी हुई है
इस मौके पर लायंस क्लब के पदाधिकारी राजेश साव, सुनील गनेड़ीवाला, मनजीत सिंह, रोहित खेतान, प्रकाश श्रॉफ, बानी खेतान, अनीता पोद्दार,सुरेंद्र खेतान मुख्य रूप से उपस्थित थे

