TMC कार्यालय जलाया
बंगाल मिरर, राहुल पासवान, डिसरगढ: कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के सकतोड़िया नोनिया बस्ती मोड इलाके में टीएमसी (TMC) कार्यालय जलाया। कार्यालय जलाये जाने से कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। कुल्टी थाना अंतर्गत संकतोड़िया फाड़ी से महज 200 मीटर की दूरी पर ही टीएमसी कार्यालय था।




कार्यालय को कुछ अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की बात कही जा रही है। यह घटना रविवार की देर रात घटी स्थानीय तृणमूल नेताओं का कहना है कि यहां बीते 2 साल से तृणमूल का कार्यालय था लेकिन अचानक रविवार की रात लोगों ने देखा कि कार्यालय में आग लग गई है। आग किसने और क्यों लगायी, इसका पता नहीं चल पाया है। इस घटना को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।