KULTI-BARAKARLatestNewsPolitics

TMC कार्यालय जलाया

बंगाल मिरर, राहुल पासवान, डिसरगढ: कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के सकतोड़िया नोनिया बस्ती मोड इलाके में टीएमसी (TMC) कार्यालय जलाया। कार्यालय जलाये जाने से कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। कुल्टी थाना अंतर्गत संकतोड़िया फाड़ी से महज 200 मीटर की दूरी पर ही टीएमसी कार्यालय था।

TMC कार्यालय जलाया

कार्यालय को कुछ अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की बात कही जा रही है। यह घटना रविवार की देर रात घटी स्थानीय तृणमूल नेताओं का कहना है कि यहां बीते 2 साल से तृणमूल का कार्यालय था लेकिन अचानक रविवार की रात लोगों ने देखा कि कार्यालय में आग लग गई है। आग किसने और क्यों लगायी, इसका पता नहीं चल पाया है। इस घटना को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *