पिता बना हैवान तीन मासूमों को फेंका नदी में
बंगाल मिरर, कुल्टी : पिता बना हैवान तीन मासूमों को फेंका नदी में। कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिनाकुडी 2 नंबर दामोदर नदी में बुधवार सुबह एक पिता ने अपने तीन मासूम बच्चियों को फेक दिया जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि चिनाकुडी लाइनपार निवासी मिथिलेश ठाकुर ने दो शादियां की है पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी दूसरी पत्नी से दो बेटियां है। पहली पत्नी का स्वर्गवास होने के बाद दूसरी शादी किया था। सुबह 10 बजे मिथिलेश ठाकुर नदी के बीच में एक पत्थर के पास जाकर वहां अपनी तीनों बच्चियों को फेंक रहा था। तभी नदी के किनारे काम कर रहे एक युवक ने उसे देख लिया और आसपास के लोग इकट्ठे हो गए।
मौके पर सबसे बड़ी लड़की 10 वर्षीय को बचा लिया गया। किंतु 2 साल की एवं 6 साल की बच्ची अभी भी नदी में है। सूचना पाकर रेस्क्यू टीम पहुंचकर उन दोनों बच्चियों को खोज में लगी हुई है। मौके पर कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस ने आरोपी पिता मिथलेश ठाकुर को हिरासत में ले लिया। बच्चियों को नदी में फेंकने का कारण अभी तक पता नहीं चला है पुलिस जांच में जुटी है।