हिन्दी जनकल्याण मंच ने अशोक को किया सम्मानित
बंगाल मिरर, बर्नपुर : आसनसोल नगरनिगम के प्रशासक बोर्ड सदस्य बनने पर अशोक रूद्र को बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है। हिन्दी जनकल्याण मंच की ओर से मंगलवार की रात बर्नपुर स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में अशोक रूद्र को सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच पदाधिकारियों ने उन्हें माला पहनाकर तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
अशोक रूद्र ने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। वह प्रयास करेंगे कि वह उस पर खरा उतरें और जनता की सेवा कर सकें।
इस दौरान मंच की ओर से मनोज कुशवाह, गान्धी प्रसाद नोनिया , संतोष कुमार भगत, जावेद सर, एमडी समीम, विक्रांत जी, बिजय प्रसाद, अमर महतो, राजेश नोनिया, रमेश प्रसाद, मुकेश जी, उदयभान चौबे, बिनय रजक, बिकाश कुमार साव मौजूद थे।