22 घंटे बाद सौंपा मनीष का शव
कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि दल कोलकाता पुलिस के साथ पहुंचा राजभवन
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो: 22 घंटे के बाद भाजपा नेता मनीष शुक्ला के शव उसके परिजनों को सौंपने के बाद भाजपा नेताओं और उनके परिजनों में आक्रोश का माहौल छा गया। एक तरफ जहां भाजपा नेता मनीष के शव को राजभवन लेजाकर राज्यपाल से सीबीआई जांच की मांग करना चाहती थी तो वहीं दूसरी ओर पुलिस मनीष के शव को किसी भी हाल में राजभवन ले जाने देना नही चाहती थी।
यही कारण है के मनीष के शव के आगे पीछे कोलकाता पुलिस की भारी संख्या में टीम लगा दी गई जैसे ही शव कोलकाता के एनआरएस से निकलकर मौलाली होते हुवे धर्मतल्ला पहुंच वहां एलीट सिनेमा हॉल के सामने पुलिस ने शव वाहन को रोक दिया । राज्य के सचिवालय भवन नवान्न और राजभवन के आसपास धारा 144 लागू रहने का हवाला देते हुवे भाजपा नेताओं से ये अपील किया कि उनमे से कुछ नेता ही राजभवन जा सकते है पर शव को लेकर जाने का परमिशन वह नही दे सकते ।
जिसके बाद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में भाजपा के 4 प्रतिनिधि दल पुलिस के निगरानी में राजभवन पहुंच वहाँ जाकर राज्यपाल से मिल मामले की जानकारी देते हुवे सीबीआई जांच की मांग की वहीं दूसरी ओर पुलिस अपनी सुरक्षा में मनीष के शव को मनीष के घर ले गई।