Asansol Club Election: सोमनाथ की अध्यक्षता में पैनल की घोषणा
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : (Asansol Club Election) आसनसोल क्लब के आगामी 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सोमनाथ बिस्वाल ने अपने पैनल की घोषणा कर दी है। इस पैनल में सोमनाथ बिसवाल अध्यक्ष, शोभन नारायण बसु सचिव, गुरचरण सिंह भरारा उपाध्यक्ष, मुरारी लाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं।
वही कार्यकारिणी सदस्य में गोपाल अग्रवाल, तरनजीत सिंह वढेरा जित्ती, नारायण शंकर मुरली, निलय गांगुली, प्रवीण चाचड़ा, श्रीवर्धन सराफ, सुनील सोनकर, तापस चटर्जी, उमंग अग्रवाल, गगनदीप सिंह सलूजा हैं।