मलय का पूजा धमाका विरोधियों को दी पटखनी
अफरोज TMC माइनारिटी सेल अध्यक्ष बने
बंगाल मिरर, आसनसोल : दुर्गापूजा के दौरान शिल्पांचल में तृणमूल कांग्रेस के भीष्म पितामह माने जाने वाले राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने अपने मास्टर स्ट्रोक से विरोधियों को एक बार फिर चारों खाने चित कर दिया है मलय घटक ने जैसे पूजा धमाका करते हुए तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष का दायित्व सैयद मोहम्मद अफरोज को दिया है। जिसके बाद से रेलपार में उर्दू के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने के फिराक में बैठे मले विरोधियों में खलबली मच गई है।




गौरतलब है कि इसके पहले मलय घटक ने वाम मोर्चा के धाकड़ नेता शकील अहमद को तृणमूल में शामिल करा कर बड़ा झटका दिया था उसके बाद उन्हें राज्य तृणमूल अल्पसंख्यक सेल का महासचिव नियुक्त कर दिया गया जिसके बाद पर हिमालय के विरोधियों में बौखलाहट हो गई थी अब मलय घटक ने सैयद अफरोज को जिला अध्यक्ष नियुक्त कराने में मुख्य भूमिका निभाई है इसके साथ ही जिले में अब अल्पसंख्यक सेल में सत्ता के दो केंद्र हो गए हैं गुलाम सरवर पहले से चेयरमैन नियुक्त है और अब अफरोज अध्यक्ष नियुक्त हो गए हैं।