Online उद्यमी पाठशाला का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वावधान में जूम क्लाउड पर ऑनलाइन उद्यमी पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय – विपणन एवं बाजार वातावरण था। इस पाठशाला में बिहार, झारखंड, प बंगाल और उड़ीसा के उद्यमी शामिल हुए।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201025-WA0025-231x500.jpg)
वहीं शिक्षक की भूमिका में एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जितेंद्र पासवान थे। इस पाठशाला में डॉक्टर पासवान ने विपणन एवं बाजार वातावरण ,बाजार मूल्य का मूल्यांकन के तत्व- जैसे मांग पूर्ति और प्रतियोगिता, उत्पाद की लागत और कीमत, परियोजना का नवीकरण तथा परिवर्तन, बाजार मूल्यांकन पर प्रभाव डालने वाले कारक जैसे -सूक्ष्मा बताबरण, पूर्ति करने वाले विपणन, मध्यस्थ प्रतियोगी,प्रतिनिधि उत्पाद, समान उत्पाद ,ग्राहकों का क्रय ,ग्राहक उपभोक्ता बाजार, औद्योगिक बाजार, सरकारी बाजार ,पुण: बिक्री बाजार, अंतरराष्ट्रीय बाजार ,वित्तीय जनता, प्रचारक जनता, सरकार जनता, नागरिक कार्यवाहक जनता ,स्थानीय जनता, मांग पूर्वानुमान में सम्मिलित कारक जैसे- अल्पकालीन पूर्वानुमान, मध्यकालीन पूर्वानुमान, दीर्घकालीन पूर्वानुमान, विपणन की अवधारणा , विपनान का स्वभाव एवं क्षेत्र, उत्पाद, नियोजन ,वितरण माध्यम का निर्धारण, उपभोक्ता अनुसंधान, मूल्य निर्धारण ,विक्रय के बाद सेवा ,विक्रय संवर्धन रणनीति एवं विपणन संचार आदि के बारे में विस्तार से बताया
।ऑनलाइन उधमी पाठशाला की अध्यक्षता दिलीप कुमार पासवान उपाध्यक्ष दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ वेस्ट बंगाल ने किया ।समस्त संचालन सोनीे पासवान ने किया।मिडिया संचालन राहुल रंजन महासचिव मुख्यलय ने किया।