PMAY के दो आवासों का आशा शर्मा ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 43 स्थित के आरके मिशन बाइ लेन में प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY) के तहत दो लाभुक दीपक प्रसाद और तारकेश्वर प्रसाद को घर मिला। रविवार के दिन महानवमी के दोनों लाभुकों ने गृह प्रवेश के तहत पूजा किया। पूर्व पार्षद आशा शर्मा ने फीता काटकर दोनों आवासों का उद्घाटन किया।
इस मौके पर स्थानीय भाजपा पूर्व पार्षद आशा शर्मा ने कहा कि उनके पूर्व पार्षद आशा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत दो लाभुक दीपक प्रसाद और तारकेश्वर प्रसाद को घर मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2022 तक सबको घर दिया जाएगा।
उनके वार्ड में लगभग दो सौ लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया हैं। डेढ़ सौ लोगों को घर देने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। जिसमें 50-60 लाभुकों के द्वारा घर बनाने का काम शुरू किया गया है। दो लाभुकों ने घर का निर्माण कर गृह प्रवेश भी कर लिया। इस मौके पर राकेश शर्मा, सुजीत ठाकुर, रेखा शर्मा, राजा वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।