RBI गवर्नर कोरोना संक्रमित
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: RBI गवर्नर कोरोना संक्रमित। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना संक्रमित पाए गए हैं खुद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्हें कोई लक्षण नहीं है फिलहाल वह घर पर ही आइसोलेट में रहेंगे। उनके संपर्क में जो लोग भी आए हैं वह अपना जांच करा लें ।
उन्होंने कहा कि वह घर पर ही रह कर सभी डिप्टी गवर्नर एवं अधिकारियों के संपर्क में है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीफोन के माध्यम से कार्य कर रहे हैं।