TMYC ने श्रद्धालुओं में बांटे मास्क
बंगाल मिरर, आसनसोल : TMYC ने श्रद्धालुओं में बांटे मास्क। महानवमी पर आसनसोल शहर के उषाग्राम इलाके में दुर्गा पूजा घूमने आए श्रद्धालुओं के बीच युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से जिला महासचिव प्रमोद सिंह एवं जिला सचिव ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ पिंटू के नेतृत्व में मास्क वितरण किया गया उषाग्राम छाता पथर के युवा तृणमूल कार्यालय से करीब 1000 लोगों में मास्क बांटे गए।
इस दौरान पप्पू सिं, अमित सिंह, राजकुमार साव,अरुण कुमार, दौलत साव, रमेश यादव, अजित श्रीवास्तव, दयाराम रजक, पिकू सिंह, मनोज पंडित आदि मौजूद थे।