LatestNewsWest Bengal

CM लेंगी प्रशासनिक कार्यों का जायजा, दिसंबर में Municipal चुनाव की अटकलें

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (CM) 2021 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन सुलभता से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं रखना चाहती हैं। इसलिए आगामी पांच नवंबर को राज्य भर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रही हैं। राज्य सचिवालय सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पांच नवंबर को वर्चुअल जरिए से वह बैठक करेंगी।

দুর্গাপুজার জন্য মমতার একগুচ্ছ উপহার
file photo

इसमें राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी के साथ लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास विभाग, पंचायत और अन्य विभागों के सचिव तो शामिल होंगे ही, साथ ही विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी और बीडीओ को भी शामिल होने के लिए कहा गया है। सूत्रों के अनुसार विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी और लंबित पड़े कार्यो को समय पर पूरा करने का निर्देश देंगी।

अटकलें हैं कि दिसंबर महीने में राज्यभर में नगर पालिका का चुनाव भी हो सकता है। हालांकि इसकी संभावना कम ही है । इसीलिए मुख्यमंत्री पूरी तरह से सतर्कता बरतना चाहती हैं। कोलकाता नगर निगम समेत राज्य भर की अन्य नगर पालिकाओं में हुए चुनाव परिणाम का व्यापक असर 2021 के विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा। इसीलिए सीएम लोगों से जुड़ी विकास परियोजनाओं को हर हाल में समय पर पूरा करवाना चाहती हैं।

सूत्रों के अनुसार पांच नवंबर की बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारियों समेत विभिन्न विभागों के सचिवों को विकास संबंधी कार्यों की पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

नौका डूबने से मरे पांच लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद देगी ममता सरकार


पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में दशमी की रात मूर्ति विसर्जन करने के दौरान नौका डूबने से मारे गए पांच लोगों के परिजनों को पश्चिम बंगाल सरकार पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी। बुधवार को यह घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

दरअसल दशमी की रात जो पांच लोग नदी में डूब गए थे उनकी पहचान अरिंदम बनर्जी (23), पिंकन पाल (23) सुखेंदु दे (20), निपन हाजरा बनर्जी (34) और सोमनाथ हाजरा बनर्जी (23) के तौर पर हुई है। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके में यह लोग दो नावों पर चढ़कर मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे तभी अचानक नाव पलट गई थी।

दोनों ही नाव पर करीब 10-10 लोग सवार थे। बाकी लोगों को तो बचा लिया गया था लेकिन ये पांचों डूब गए थे। पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने इनके शवों को बरामद किया था। अब सीएम ने इनके परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *