स्कूटी सवार युवती को बस ने मारी टक्कर
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : बराकर हनुमान चढ़ाई के निकट शुक्रवार को बराकर से आसनसोल की ओर जाने वाली मिनी बस ने स्कूटी सवार 20 वर्ष युवती पाखी को पीछे से धक्का मार दिया । जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई । बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है ।




घटना संबंध के बारे में बताया जाता है कि बराकर हनुमान चढ़ाई मंदिर के निकट चाशा पाड़ा के रहने वाले मंटू की 20 वर्ष लड़की परिवार के दो बच्चों को लेकर घुमाने ले जा रही थी । इस बीच आसनसोल की ओर जाने वाली बस ने स्कूटी सवार युवती को धक्का मार दिया । जिससे उसका सिर फट गय । दोनों बच्चों को हल्की चोट आयी है ।
सूचना मिलने पर बराकर पुलिस प्रभारी रविंद्रनाथ दुलइ ने घायल युवती को आसनसोल जिला अस्पताल भेजा । जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर में भर्ती कराया गया है ।
वहीं बस के चालक और खलासी घटना स्थल से फरार है । पुलिस ने मिनी बस को कब्जे में ले लिया है । घटना को लेकर स्थानिय लोगों में भारी आक्रोश है ।