NewsWest Bengal

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, हंगामा

बंगाल मिरर, बीरभूम : पुलिस हिरासत (police custody) में एक युवक की मौत (Youth died) के मामले में आज जिले के मल्लारपुर थाना अंतर्गत बाउरी पाड़ा में तनाव व्याप्त हो गया। मृतक 18 वर्षीय शुभ मेहना इसी इलाके का रहने वाला है। उसे मोबाइल चोरी के आरोप ने पकड़ा था। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना के सामने प्रदर्शन पुलिस के खिलाफ जांच की मांग की।

शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने दावा किया कि मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में पुलिस ने सप्तमी की रात उसे गिरफ्तार किया था। आरोप है कि युवक को अदालत में न ले जा कर थाने में ही उसकी पिटाई की गयी है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह उसके घर वालों को उसकी पर मौत की सूचना दी।

आक्रोशित परिवार के सदस्यों ने मल्लारपुर पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया किया और पूरे मामले की जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने वहिन मोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी टायर जलाकर भी प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *