ASANSOLKULTI-BARAKARLatestNews

हादसे में महिला की मौत के बाद शव के साथ प्रदर्शन

हादसे के बाद मिनी बस चालक पर करवाई नही होने से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर ः आसनसोल के कुल्टी एलसी मोड़ स्थित शुक्रवार को तेज रफ्तार से जा रही मिनी बस के चपेट में आने से बराकर की रहने वाली पाखी स्वर्णकार व उसके साथ उसके स्कूटी पर बच्चे आ गए उस घटना में स्कूटी पर सवार दोनों बच्चे तो सुरक्षित बच गए पर पाखी स्वर्णकार बुरी तरह से घायल हो गई ।

उसे गंभीर हालत में मौके पर मौजूद लोगों ने आसनसोल के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पाखी जिंदगी और मौत की लड़ाई में अपना जिंदगी हार गई और उसकी मौत हो गई ।

पाखी की मौत की खबर सुन पाखी के परिजन और इलाके के सैकड़ों स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर जमकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया लोगों के प्रदर्शन के दौरान आसनसोल से बराकर आने जाने वाली रूट पूरी तरह बाधित हो गई। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन करने की। खबर जैसे ही पुलिस को लगी मौके पर कुल्टी थाना और बराकर पुलिस पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को समझाना शुरू किया।

पुलिस के आश्वासन पर हटा जाम

उस दौरान मौके पर तृणमूल नेता रोबिन लायक,काउंसलर अजित बाउरी भी मौजूद रहे । वहीं प्रदर्शन कारियों ने ये आरोप लगाया के घटना के बाद भी पुलिस ने दोसी मिनी बस चालक के खिलाफ कोई करवाई नही की और ना ही पुलिस ने मामले के प्रति कोई ठोस कदम ही उठाया जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कारियों की तमाम दलीलों को सुन मामले की निपटारा करने के लिए बराकर थाने में थाना प्रभारी द्वारा मिनी बस मालिक व स्थानित जनप्रतिनिधियों सहित मृतिका के परिजनों के साथ एक बैठक करने की अपील की है । जिसपर सभी की सहमति के बाद सड़क जाम को हटा कर दोबारा सड़क पर परिचालन शुरू करवाया साथ मे प्रदर्शनकारियों को ये असवासन भी दिया के थाने में बैठक के बाद उनकी मांगों पर विचार कर उनकी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *