ASANSOLNewsराजनीति

TMC कार्यालय तोड़े जाने पर बवाल

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल नार्थ थानान्तर्गत आरसीआई लाल बंगला इलाके में एक तृणमूल (TMC) कार्यालय तोड़े जाने को लेकर बवाल मच गया है। वहीं बताया जाता है कि टीएमसी के आपसी गुटबाजी का विवाद है। कार्यालय तोड़े जाने के खिलाफ प्रशासक बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन के नेतृत्व में शनिवार को आन्दोलन किया गया। पार्टी कार्यालय तोड़नेवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर उत्तर थाना के समक्ष प्रदर्शन किया गया।

TMC कार्यालय तोड़े जाने पर बवाल
photo by Paritosh Sanyal

वहीं सूत्रों ने बताया कि यह टीएमसी कार्यालय एक निजी जमीन पर बना था। पहले यह जमीन बाजार इलाके के एक व्यापारी की थी। जमीन पर झोपड़ीनुमा कार्यालय कुछ लोगों ने बनाया था। बाद में टीएमसी से जुड़े ही व्यक्ति ने जमीन खरीद लिया। उसके बाद टीएमसी कार्यालय बना रहा। लेकिन स्थानीय कुछ नेताओं के समझौते बाद कार्यालय को खुद तोड़ दिया गया। इसमें कुछ आर्थिक लेनदेन की भी सूचना है। लेकिन जब नेताओं को पार्टी कार्यालय तोड़े जाने की सूचना मिली, तो इसे लेकर आन्दोलन शुरू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *