अभी-अभी : बर्नपुर में बोरे में मिला शव सनसनी
बंगाल मिरर, बर्नपुरः हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर इलाके में बुधवार की सुबह सुबह बोरे में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची हीरापुर के सीआई शिवनाथ पाल एवं थाना प्रभारी सोमेन्द्र सिंह ठाकुर भी पहुंचे । छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया आशंका जताई जा रही है कि किसी की हत्या कर शव को बोरे में भरकर लाया गया है ।हालांकि समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी ।
स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार की सुबह सुबह लोगों ने नरसिंह बांध मिठाई इलाके में एक बोरा पड़ा हुआ देखा। जिसे देखकर लोगों को संदेह हुआ जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि बोरे के अंदर किसी व्यक्ति का शव है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।