जगदीश बागड़ी की भूमिका पर उठा सवाल
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी 2020 -22 के लिए होने वाले चुनाव में सहायक चुनाव अधिकारी की भूमिका निभा रहे जगदीश बागड़ी की भूमिका को लेकर चेंबर से निलंबित पूर्व सचिव मनोज साहा ने सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि जगदीश बागड़ी कभी खुद उम्मीदवारों के साथ बैठकर पर प्रेस कान्फ्रेन्स करते हैं और उसके बाद फिर वह चुनाव अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जगदीश बागड़ी तो आसनसोल चैंबर के सदस्य भी नहीं है तो फिर उन्हें कैसे चुनाव प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है।
गौरतलब है कि जगदीश केडिया को चुनाव कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किए जाने के बाद उन्होंने 2 लोगों को चुनाव सहायक के रूप में जिम्मेदारी दी इसमें एक जगदीश बागड़ी है। इसके बाद जगदीश बागड़ी ने सहायक चुनाव अधिकारी के दायित्व से इस्तीफा देने का पत्र भेजा था लेकिन इस पत्र को मंजूर नहीं किया गया इसी बीच हुआ सचिन राय के पैनल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दिखे थे जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ है