LatestNewsWest Bengal

राज्य में 11 IAS अधिकारियों का तबादला

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता: राज्य में 11 IAS अधिकारियों का तबादला। राज्य के विभिन्न जिले के जिला शासकों का भी तबादला किया गया है। पूर्व बर्द्धमान के जिला सचिव विजय कुमार भारती को बीरभूम का जिला शासक नियुक्त किया गया।

मौमिता गोदारा को बीरभूम डीएम से जलपाईगुड़ी का डीएम, शशांक सेठी को दार्जिलिंग का डीएम, सुमित गुप्ता को उत्तर 24 परगना का डीएम, विभु गोयल को नदिया के डीएम से पूर्व मिदनापुर का का डीएम नियुक्त किया गया।

वही जलपाईगुड़ी के डीएम रहे अभिषेक कुमार तिवारी को उच्च शिक्षा का संयुक्त सचिव, दार्जिलिंग के डीएम रहे पोनमबलम एस को लैंड विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया।

वहीं वरिष्ठ अधिकारियों में विवेक कुमार को वैल्यूएशन बोर्ड के चेयरमैन का अतिरिक्त दायित्व, डॉ एस सुब्बैया को मिदनापुर डिवीजन के कमिश्नर का अतिरिक्त दायित्व तथा wbesc ltd के चेयरमैन का चित्र दायित्व दिया गया । वंदना यादव को pe & ir डिपार्टमेंट के सचिव तथा एमडी डब्ल्यूबीआईडीसी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया। पृथा सरकार को प्रेसिडेंसी डिवीजन का कमिश्नर नियुक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *