आनंदमेला द्वारा महिलाओं में बांटी गयी साड़ी एवं सहायता सामग्री
बंगाल मिरर, ओमी, रानीगंज: रानीगंज थाना के निमचा पुलिस फाड़ी प्रभारी मैनुल हक के नेतृत्व में दुर्गापुर की सामाजिक संस्था आनंदमेला की ओर से सामाजिक दूरी एवं सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अंचल की 250 गरीब महिलाओं को साड़ी मास्क साबुन शहीद मिठाई वितरण किया गया ।
इस मौके पर रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया, कर्माध्यक्ष अभय उपाध्याय, जिला परिषद के पूर्व सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, अर्जुन सिंह, अजित महतो, अर्जुन महतो, संस्था की सचिव काकोली मुखर्जी, ज्योत्सना चटर्जी, सपना चटर्जी, सौमित्रजीत चटर्जी, रंजीता मुखर्जी, बरूण राय, जयाब्रती राय सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन संजीत मुखर्जी ने किया । निमचा फाड़ी प्रभारी मैनुल हक ने कहा कि आनंदमेला संस्था सदैव जरूरतमंदों की सहायता में सक्रिय भूमिका निभाती रही है ।