ASANSOLASANSOL-BURNPURLatest

अर्णब की गिरफ्तारी के विरोध में आसनसोल में प्रदर्शन

आसनसोल में हांथो में काला पट्टी लगाकर घटना का किया घोर निंदा
कहा खतरे में हैं देश का चौथा स्तंभ, पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल के बीएनआर स्थित रबिन्द्र भवन के सामने आसनसोल के विभिन्न संस्थानों के पत्रकारों ने मुम्बई में हुवे टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी की मुम्बई पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी और उनके साथ पुलिस द्वारा बुरा व्यवहार करने के खिलाफ सड़क पर उतर हांथो में काला पट्टी लगाकर घटना की घोर निंदा की साथ ही पत्रकारों ने ये कहा के मुम्बई पुलिस द्वारा की गई अर्णव की गिरफ्तारी और उसके साथ बुरा बर्ताव मुम्बई पुलिस ही नही बल्कि महाराष्ट्रा सरकार की कार्यशैली पर कई सवालें खड़ी कर चुकी है।

आसनसोल में विरोध जताते पत्रकार


उनके द्वारा उठाया गया कदम का पूरा पत्रकार जगत घोर निंदा करता है।उनके द्वारा उठाए गए कदम से आज देश का चौथा स्तंभ भी खतरे में आ गया है।मीडिया की स्वतंत्रता पर अब आंच आ चुकी है। जिसका खामियाजा ना तो मुम्बई पुलिस ही भर सकती है।और ना ही महाराष्ट्रा सरकार हम बतादें के अर्नब को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था

मुम्बई पुलिस अधिकारियों की अगर माने तो 2018 में एक आर्किटेक्ट और उनकी मां ने कथित तौर पर गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी द्वारा उनके बकाया का भुगतान न किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी। इस वर्ष मई में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आर्किटेक्ट अन्वय नाइक की बेटी अदन्या नाइक की नई शिकायत के आधार पर फिर से जांच का आदेश दिये जाने की घोषणा की थी। देशमुख ने बताया था कि अदन्या ने आरोप लगाया है कि अलीबाग पुलिस ने गोस्वामी के चैनल द्वारा बकाया भुगतान ना करने के मामले में जांच नहीं की। उसका दावा है कि इस कारण ही उसके पिता और दादी ने मई 2018 में आत्महत्या कर ली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *