ASANSOLKULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

बेगुनिया व्यवसायी समिति द्वारा खुटी पूजा

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 6 नवंबर। बेगुनिया ब्यवसाय समिति द्वारा आयोजित बेगुनिया सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा की आज खुटी पूजा किया गया। इस अवसर पर पूजा कमिटी के सदस्यों ने ब्राह्मणों के द्वारा पूजा अर्चना करवाया ।

इस अवसर पर अध्य्क्ष वरुण कुमार दत्ता , राम मोहन धर , सचिव श्री राम सिंह , रिंकू सिंह के अलावे डॉ राम बालक शर्मा, माता दिन जीवराजका, शंकर शर्मा, सुरेश अग्गरवाल, राम रत्न सिंघानिया, शिबु शर्मा, सुरेश अग्गरवाल, उत्तम पोद्दार, कृत झाला, राजा चौधरी, उदय कुमार दत्ता, सुभमय चक्रब्रती, मोना कर, दीपक कर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर कमिटी के उपाध्यक्ष शंकर शर्मा ने बताया की काली पूजा पर सरकार और कलकत्ता उच्च न्यायलय का निर्देश पूरी तरह से पालन किया जायेग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *