नियामतपुर में BJp ने किया सड़क जाम
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी ः दुर्गापुर में भाजपा (Bjp) कार्यकर्ता स्वरूप साह की कथित हत्या के विरोध में भाजपा की ओर से नियामतपुर जिला नेताा सुब्रत मिश्रा के नेतृत्व में राज्य सरकार के विरोध मे एक रैली निकाली गयी।बाद में नियामतपुर चौक के पास सड़क जाम किया गया।




इसकी सूचना मिलते ही कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचकर भाजपा कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया और परिवहन सेवा बहाल किया।
इस अवसर पर पार्टी के पर्यवेक्षक राजेश सिन्हा ने कहा कि टीएमसी की ओर से सोची समझी साजिश के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। यदि इस पर रोक नही लगाया गया तो आंदोलन शुरू किया जायेगा।
इस अवसर पर पार्टी के नेता अमित गोराई, ललन मेहरा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।