LatestNewsWest Bengal

राज्य में 9 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता: राज्य में 9 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला। राज्य में 9 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो ंका तबादला किया जा रहा है। इसमें अधिकांश तबादले कोलकाता पुलिस में हुये हैं। राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह तबादले काफी अहम माने जा रहे हैं।

लक्ष्मी नारायण मीणा को आइजी सीआईडी से कोलकाता पुलिस का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, मीराज खालिद को कोलकापा पुलिस के डीसी साउथ से डीसी सेंट्रल, सुधीर कुमार नीलाकांतम को डीसी सेंट्रल से डीसी साउथ, सैय्यद वकार रजा को डीसी पोर्ट से डीसी साउथ वेस्ट, नीलांजन विश्वास को डीसी साउथ वेस्ट से डीसी कोलकाता आर्म्ड पुलिस थर्ड बटालियन, सुदीप सरकार डीसी डीडी स्पेशल से डीसी साउथ इस्ट, देबस्मिता दास को डीसी साउथ इस्ट से डीसी डीडी स्पेशल बनाया गया है।

वहीं कृष्णानगर पुलिस जिला के एसपी जफर अजमल किदवई को डीसी पोर्ट, डीसी डीडी पंकज कुमार द्विवेदी को हावड़ा एसआरपी बनाया गया है। वहीं इसके पहले आसनसोल-दुर्गापुर के डीसी वेस्ट रहे अनामित्रा दास को सातवीं बटालियन के बजाय ईएफआर थर्ड बटालियन में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *