अभी-अभी: asansol में झोपड़ियां जली, धादका इलाका अंधेरे में डूबा, वृद्धा की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : Breaking news अभी-अभी: asansol में झोपड़ियां जली, धादका इलाका अंधेरे में डूबा। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत तपसी बाबा मोड़ के निकट अचानक एक साथ कई झोपड़ियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई वही आग लगने के कारण रेलपार के दक्षिण धादका आर के डंगाल इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से इलाका अंधकार में डूब गया इस अग्निकांड में एक वृद्धा की झुलस कर मौौत हो गई सूचना पाकर पुलिस दमकल कर्मियों की बिजली विभाग की टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी हुई थी लोगों का कहना है कि हाईकोर्ट की रोक के बावजूद विभिन्न इलाकों में पटाखे फोड़े जा रहे थे संभवत किसी पटाखे की चिंगारी के कारण हादसा हुआ है