मंत्री की पत्नी ने किया सूर्योपासना का पर्व छठ
बंगाल मिरर, आसनसोल : मैथन छठ घाट पर आस्था के सबसे बड़ा महापर्व छठ पूजा के मौके पर भारी संख्या में श्रधालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। छठ ब्रतियों की इस भीड़ में श्रम एंव कानून मंत्री मलय घटक की पत्नी सह समाजसेविका सुदेशना घटक भी छठ पूजा करने के लिए पहुंची। मंत्री की पत्नी सुदेशना घटक को देख घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु भी आस्चर्य चकित रह गए और ये सोचने लगे के आखिर क्यों और किस लिए मंत्री की पत्नी छठ पूजा की आराधना कर रही है। पर जब उन्हें पता चला के मंत्री की पत्नी ने जनकल्याण के लिए छठ का ब्रत रखा है। जिसके बाद घाट पर मौजूद अन्य ब्रती मंत्री की पत्नी द्वारा उठाये गए सराहनीय कार्य से प्रभावित होते हुए उनकी खूब प्रसंसा की और उनको धन्यवाद प्रकट किया।
बताते चले की मंत्री की पत्नी सुदेशना घटक पिछले कई वर्षों से छठ पूजा की आराधना कर रही है पर इस वर्ष देश में आए कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण को देखते हुए उन्होंने उससे बचाव व कोरोना मुक्त देश होने की कामना भगवन सूर्य से की। मंत्री की पत्नी सुदेशना घटक की अगर माने तो उनका कहना है की उन्होंने बहुत ही श्रद्धा के साथ छठ की अराधना की है। उन्होंने ये कामना की है पूरा देश कोरोना मुक्त हो जाए और देश की तमाम जनता बिना किसी डर बिना किसी भय के स्वस्थ वातावरण में रह सके।